सिख यू टयूबर जट्ट प्रभजोत तख्त पटना साहिब नतमस्तक हुए
पटना, (खौफ 24) मशहूर सिख यू टयूबर जट्ट प्रभजोत साथियों सहित तख्त पटना साहिब नतमस्तक हुए। तख्त पटना साहिब के ग्रन्थी साहिब द्वारा उन्हें गुरु साहिब की बख्शिश सिरोपा भेंट किया गया। इस मौके पर तख्त पटना साहिब कमेटी के उपाध्यक्ष गुरविन्दर सिंह के द्वारा उन्हें सम्मान पूर्वक स्मृति चिन्ह भेंट किया। जट्ट प्रभजोत अपने साथियों सहित कलकता से बाईक पर तख्त साहिब पहुंचे और उन्होेंने स्वयं को सौभाग्यशाली बताते हुए गुरु साहिब का धन्यवाद किया और तख्त पटना साहिब कमेटी के मीडीया प्रभारी सुदीप सिंह का खासतौर पर आभार प्रकट किया जिन्होंने तख्त पटना साहिब आने के लिए उन्हें प्रेरित किया।
सः गुरविन्दर सिंह ने मीडीया के साथ बातचीत के दौरान कहा कि एक सिख यू टयूबर जो पूरे देश का भ्रमण करते हुए एतिहासिक और दार्शनिक स्थानों की जानकारी अपने प्रशंसको को देते हैं और आज करोड़ों देशवासी खासकर युवा वर्ग उनका प्रशंसक है। आज वत तख्त पटना साहिब पहुंचे है और उम्मीद की जाती है कि तख्त साहिब के इतिहास की जानकारी उनके द्वारा समुचे देशवासियों और विदेशों में बैठे प्रशंसकों तक पहुंचाई जाएगी। उन्होंने कहा कि जनवरी माह में गुरु गोबिन्द सिंह जी का प्रकाश पर्व तख्त पटना साहिब कमेटी और साध संगत के द्वारा मनाया जाना है उसके लिए उन्हांेने जट्ट प्रभजोत को निमंत्रण दिया है और उन्होंने निमंत्रण स्वीकार करते हुए पुनः तख्त साहिब हाजरी भरने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर सुप्रिटेंडेंट दलजीत सिंह, मैनेजर हरजीत सिंह, पेपिंदर सिंह, दविंदर सिंह भी मौजूद रहे।