नाबालिग छात्रा के यौन शोषण के विरोध में मौन जुलुस

पटना सिटी, (खौफ 24) 3 जुलाई, इण्डिया गठबन्धन के द्वारा कुम्हरार स्थित अंतर्ज्योती नेत्रहीन बालिका विद्यालय की बारह वर्षीय नेत्रहीन बालिका के साथ लगातार दो वर्षो से यौन शोषण किये जाने के विरोध में इण्डिया महागठबन्धन ने मुँह पर काली पट्टी बान्धकर मौन जुलुस निकाला। मौन जुलुस धनुकी मोड़ से बापू परीक्षा भवन होते हुए अंतर्ज्योती नेत्रहीन बालिका विद्यालय तक गया। विद्यालय के गेट पर सीपीआई जिला सचिव कॉ विश्वजित कुमार की अध्यक्षता में सभा हुई।सभा का संचालन राजद नेता मो जावेद ने किया। सभा को संबोधित करते हुए राजद नेता बलिराम चौधरी, पूर्व पार्षद प्रदीप मेहता, उमेश पण्डित ने कहा की जंगल राज का राग अलापने वाली को अभी का अपराध नजर नहीं आता।प्रत्येक दिन महिला और बच्चीयो का शारीरिक और मानसिक शोषण हो रहा है।आये दिन हत्याएँ हो रही हैं।

सीपीआई पटना साहिब अंचल सचिव शम्भु शरण प्रसाद, मीडिया प्रभारी जितेन्द्र कुमार व ऐडवोकेट शगुफ्ता रशीद ने कहा की दो वर्ष से विद्या के मन्दिर में इतना घृणित कार्य होते रहा और विद्यालय के वार्डन और अन्य कर्मी को ये जानकारी न हो ये सम्भव ही नहीँ है।इसमे वार्डन की भी भुमिका संदिग्ध है।और अन्य छात्राओं का पत्रकार से ये पुछे जाना की अजित सर को सजा हो जायेगी न, से प्रतीत होता है की अन्य छात्राएँ भी पीडित हैं और इसका उच्चस्तरीय एवम् निष्पक्ष जाँच करवाया जाये।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

कांग्रेस नेता राजकुमार राजन ने स्पीडी ट्रायल की माँग करते हुए अभियुक्त को सख्त सजा देने की माँग की।आप नेत्रि उमा दफथूआर ने भी इस घटना की कड़े शब्दों में निन्दा करते हुए कहा की इस सरकार में महिला और बालिका सुरक्षित नहीँ है। बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा बेमानी है।जूलूस का नेतृत्व सीपीआई नेता देवरत्न प्रसाद व राजद नेता मो इकबाल ने किया किया ।जुलुस में सीपीआई नेता रामदेव चन्द्रवंशी, मंगल पासवान, केसरी कुमार , रघुनाथ प्रसाद व युवा नेता आलोक कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे।,

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999