
फसल और पानी राजस्व टीम के द्वारा हो रही है नापी
यूपी, संजय कुमार तिवारी। बलिया से है जहां नगरा थाना क्षेत्र के तियरामपल गांव में ग्राम प्रधान का घर ग्राम पंचायत की सरकारी गड़ही में होने की शिकायत पर नापी करने पहुंची राजस्व टीम में बोई गई रवि की फसल के दौरान नापी कराई गई जहां राजस्व की टीम ने फसल लगने के बाद भी नापी की गई ।
वही नापी के दौरान गड़ही में एक व्यक्ति को पानी घुसाकर नापी किया गया ।वही ग्राम प्रधान का कहना है कि नापी तो बहुत ही शांतिपूर्ण ढंग से हुई।यह राजनीतिक रंजिश के चलते चौथे बार नापी की गई है।हमे कुछ बताया नही जा रहा है एक्सेप्ट करने लायक होगा तो किया जाएगा अन्यथा नहीं किया जाएगा।
()