सपा विधायक ने केन्द्र सरकार और राज्य सरकार पर बोला हमला!
बलिया, संजय कुमार तिवारी बैरिया में 18 को अगस्त क्रांति दिवस के रूप में मनाया गया जहां बैरिया से सपा विधायक जयप्रकाश अंचल ने शिक्षक भर्ती पर कहा कि सरकार की विफलता है और सरकार को शिक्षकों की मदद करनी चाहिए।वही मायावती के द्वारा केन्द्र सरकार पर ट्वीट के सवाल पर कहा की केन्द्र सरकार और स्टेट गवरमेंट की दोनो की विफलता से आज डॉक्टरों की तैनात में बेरोजगार, नौजवान,सड़कों पर घूमने के लिए विवश है।प्रदेश सरकार और केन्द्र सरकार नौजवानों के प्रति तनिक भी हमदर्दी रहती तो आज इतनी बेरोजगारी नही रहती। हजारों की तादात में हर वर्ग के बेरोजगार और नौजवान खुदकुशी करने के लिए विवश है इस पर सरकार को सोचना चाहिए सरकार का मतलब यह नहीं है कि जनता ने आपको जनादेश दे दिया है तो आप धार्मिक उन्माद और दंगा फसाद कराइए।
आप किसानों के बारे में क्यों नहीं सोच रहे हो।बेरोजगार और नौजवानों के बारे में कौन सोचेगा।उनको सोचना चाहिए और नौजवानों को हक दिलाना चाहिए और सरकारी नौकरी देना चाहिए, उनका हक देना चाहिए चाहे शिक्षा मित्रों का सवाल हो, चाहे रोजगार सेवकों का सवाल हो। चाहे शिक्षक हो 69 हजार इन सबकी सुध कौन लेगा।आज हाई कोर्ट शिक्षकों के पक्ष में फैसला दिया है सरकार अपनी कुंठित मानसिकता से सुप्रीम कोर्ट जाने के लिए तैयार है इससे किसी की भलाई नही होने वाली है। वही बंगाल में महिला डॉक्टर के हुई घटना पर कहा कि अगर रेप हुआ है तो दोषी को सजा मिलें।बाकी सरकार उसको बक्सी नही है बल्कि दोषियों को दंडित कराने का कार्य किया है अगर मौत पर कोई राजनीतिक रोटियां सेकेगा तो कोई क्या करेगा।