
एसपी ट्रैफिक ने किया सिपारा पुल के नीचे निरीक्षण
पटना, (खौफ 24) पुलिस अधीक्षक यातायात अपराजित के द्वारा बुधवार को सिपारा पुल के नीचे, करबिगहिया एवं मीठापुर क्षेत्र में मासिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एसपी ट्रैफिक ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों से कार्य की जानकारी ली और उन्हें ड्यूटी के प्रति सजग व अनुशासित रहने का निर्देश दिया।
उन्होंने आमजन की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने, ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने तथा बिना कारण किसी को परेशान न करने की हिदायत भी दी।निरीक्षण के दौरान कई बिंदुओं पर एसपी ट्रैफिक ने सुधार के लिए निर्देश दिए और कहा कि यातायात व्यवस्था में ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।