अध्यक्ष नंदकिशोर यादव तथा सांसद रविशंकर प्रसाद ने किया पटना साहिब विधानसभा में लोकसभा कार्यालय का उद्घाटन
पटना, (खौफ 24) साहिब लोकसभा क्षेत्र से एनडीए उम्मीदवार एवम् पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव के साथ पटना सिटी के भामाशाह चौक पर पटना साहिब विधानसभा अन्तर्गत लोकसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में व्यवसायी तथा स्थानीय लोग भी उपस्थित थे। रविशंकर प्रसाद के पुनः भाजपा प्रत्याशी बनाये जाने से लोगो में संतोष है।
विधानसभा अध्यक्ष सह स्थानीय विधायक नंद किशोर यादव ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से बूथ जीतने के मंत्र के साथ मतदान के दिन ज्यादा से ज्यादा लोगो को मतदान सुनिश्चित करने का आग्रह किया। उन्होंने सहयोगी दल के कार्यकर्ताओं को भी अपने साथ जोड़कर आगे बढ़ने की अपील की। विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि पटना साहिब विधानसभा में सबसे कम वोट है लेकिन फिर भी चारों विधानसभा में सबसे ज़्यादा वोट के अंतर से जीतने का रिकॉर्ड पटना साहिब का ही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से पूरी लगन से चुनाव अभियान में लगने का आह्वान किया।
भाजपा उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की नीति नियत और कमल के निशान पर चुनाव लड़ने की बात कहते हुए कहा कि देश अब जाग चुका है बस जगाने वाला चाहिये, आप सभी प्रधानमंत्री मोदी के पिछले दस वर्षों के कार्यकाल से भलीभाँति परिचित है। पटना में भी मेट्रो रेल की शुरुआत बहुत जल्द होने वाली है, इसके साथ ही वन्दे भारत ट्रेन से अयोध्या सीधा जुड़ गया है, मालसलामी को लेकर एक बड़ी योजना शीघ्र ही घोषित होगी। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा की प्रधानमंत्री मोदी अभी तक तीन बार बिहार का दौरा कर चुके है और लगभग नब्बे हज़ार करोड़ की योजनाओं की सौग़ात बिहार को मिल चुका है क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी का स्पष्ट कहना है कि बिहार के विकास के बिना देश का विकास संभव नहीं है।
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हो या बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, लंबे सार्वजनिक जीवन में भी इनके ऊपर आज तक कोई भी भ्रष्टाचार के आरोप नहीं है तो वही दूसरी ओर सोनिया गांधी, राहुल गांधी या लालू प्रसाद यादव सभी भ्रष्टाचार में संलिप्त है और ज़मानत पर बाहर है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से चुनाव में वोट के अंतर को बढ़ाने के अपील करते हुये कम से कम चार लाख वोटों से जीत दर्ज करने के लिए संकल्पित किया। इस अवसर पर ज़िला अध्यक्ष अभिषेक कुमार, बिहार भाजपा कार्यालय मंत्री अरविंद शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर मिश्र, भाजपा पटना महानगर महामंत्री विनय केसरी सहित राजग के घटक दलों के जिलाध्यक्ष भी मुख्य रूप से उपस्थित रहें।