
एसएसबी ने गाजा सहित एक वाहन किया जप्त!
अररिया, रंजीत ठाकुर जोगबनी के समीप शुक्रवार की सुबह करीब 7:00 बजे एसएसबी के जवानों ने 59.500 किलो गांजा के साथ एक टाटा चार पहिया वाहन को जप्त किया है। इस आशय की जानकारी जोगबनी कैंप प्रभारी सहायक सेना नायक आनंद सिंह भंडारी ने बताया की यह कार्रवाई शुक्रवार की सुबह नेपाल से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने पर जोगबनी गेट पास किया । ड्यूटी पर तैनात एसएसबी के जवानों ने एक काले रंग के टाटा सफारी वाहन बीआर 19 एफ/1234 को एंट्री करने के लिए रोका। चालक व वाहन पर सवार व्यक्तियों ने रुकने के बाद एंट्री करने के वजाय वाहन छोड़ फरार हो गया। लावारिस स्थिति में वाहन को देख जवानों ने इसकी सूचना कैंप प्रभारी सहायक कमांडेंट आनंद सिंह भंडारी को दिया।
सहायक कमांडेंट ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करते हुए आईपीसी जोगबनी से श्वान दस्ता मंगवाकर जांच किया तो सीट के नीचे तहखाना से प्रतिबंधित गाजा बदामद हुआ। जिसका वजन 59.500 किलो बताया गया है। जप्त गाजा व वाहन की कागजी कार्रवाई कर अग्रिम कार्रवाई हेतू जोगबनी थाना पुलिस को सुपुर्द किया। ज्ञात हो कि लगातार 56 वीं वाहिनी एसएसबी के जवानों द्वारा मादक पदार्थों पर रोक लगाने के लिए सीमा पर चौकस रहते हैं। जिससे एक सप्ताह के अंतराल में लाखों मूल्य के कई क्विंटल गाजा बरामद किया है।