
अवैध तरीके से आशा बहाली पर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
नालंदा, राकेश नालंदा एकंगरसराय प्रखंड स्थित कोशियावा पंचायत के वार्ड 13 में आशा की बहाली को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कियाl प्रदर्शन कर रहे हैं सैकड़ो ग्रामीण महिला एवं पुरुषों ने आशा की बहाली को गलत बताया इस मौके पर ग्रामीण महिला ने कहा कि आर्थिक लाभ के चलते मुखिया एवं स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी के द्वारा आशा की बहाली को लेकर कोई नियमावली नहीं अपनाई गई है मनमाने ढंग से दूसरे पोषक क्षेत्र के महिला को आशा प्रतिनियुक्ति किया गया है जबकि आशा बहाली को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के द्वारा पोषक क्षेत्र में वार्ड आम सभा लगाकर आशा बहाली की चयन प्रक्रिया की जाती है
जबकि जबकि पोषक क्षेत्र वार्ड 13 के ग्रामीणों को बिना सूचना दिए मुखिया एवं स्वास्थ्य कर्मी के मिली भगत से दूसरे पोषक क्षेत्र की महिला को आशा पद पर बहाल कर दिया गया है जो न्याय संगत नहीं है उन्होंने कहा कि पोषक क्षेत्र के महिलाओं के द्वारा जब स्वास्थ्य अधिकारी के पास आशा चयन का फार्म लेने के लिए गए थे तो उन्हें डाट कर भगा दिया गया और आनन फानन में नियुक्ति कर रात्रि में रजिस्टर पर लोगों का सिग्नेचर ले लिया गया जब ग्रामीणों को आशा की नियुक्ति की जानकारी मिली तो ग्रामीणों ने विभिन्न अधिकारियों समेत जिलाधिकारी को लिखित आवेदन देकर आशा चयन प्रक्रिया को रद्द कर पुनः बहाली की प्रक्रिया कि मांग की है जबकि स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी से बात करने पर उन्होंने कहा कि आशा बहाली की नियमावली के अनुसार सभी प्रक्रिया को अपनाते हुए प्रतिनियुक्ति की गई है