
विद्युत तार के चपेट में आने से छात्र की मौत, दो घायल!
अररिया, रंजीत ठाकुर : नरपतगंज प्रखंड के भारत नेपाल सीमा से सटे घूरना थाना क्षेत्र अंतर्गत बबुआन पंचायत के वार्ड संख्या 10 में शुक्रवार की दोपहर धान खेत मे पटवन के लिए तार जोड़ रहे एक छात्र की बिजली तार की संपर्क में आने से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे स्वजनों व ग्रामीणों के सहयोग से सुपौल जिले की बीरपुर स्थित अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। जबकि मृतक युवक के पिता दयानंद पासवान एवं एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका इलाज नेपाल के बिराटनगर स्थित अस्पताल में चल रहा है।
मृतक छात्र 21 वर्षीय धीरज कुमार पासवान बताया जाता है। वह इंटर का छात्र था जो अपने पिता के साथ धान की की खेत में पानी पटवन करने के लिए बिजली तार जोड़ रहे थे उसी दौरान बिजली तार की चपेट में आ जाने से उसकी मौत हो गई। मौके पर पुलिस ने घटना की जानकारी लिया। लेकिन स्वजनों पोस्टमार्टम करवाने से इंकार कर दिया। मृतक छात्र का नवंबर महीने में शादी होना तय हुआ था। घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। मृतक छात्र तीन भाई एवं एक बहन था जो अपने पिता का सहारा बना हुआ था पिता के साथ मिलजुल कर घर का काम भी करता था। घटना की जानकारी ग्रामीणों के द्वारा बिजली विभाग को भी दी गई है।