
छात्र नेतृत्व करना सीखते हैं, तभी समाज और देश का समुचित विकास संभव है
पटना सिटी, (खौफ 24) होली विजन इंटरनेशनल स्कूल में छात्रों के व्यक्तित्व विकास और नेतृत्व क्षमता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से क्लास मॉनिटर लीडरशिप ओरिएंटेशन एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ ० अभिषेक श्रीवास्तव, समाजसेवी राकेश बल्ल्भ, आनंद मोहन झा,स्कूल के निदेशक संतोष शर्मा समेत अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया किया। इस कार्यक्रम में कक्षा प्रतिनिधियों को जिम्मेदारी का एहसास कराते हुए उन्हें नेतृत्व के मूल सिद्धांतों से अवगत कराया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने सभी नव-निर्वाचित मॉनिटरों को शपथ दिलाई और उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में न केवल खुद आगे बढ़ने, बल्कि अपने सहपाठियों को भी प्रेरित करने का आह्वान किया।
अतिथियों ने कहा कि “सच्चा नेता वही होता है जो दूसरों को साथ लेकर चले और शिक्षा का अलख समाज में फैलाए। जब छात्र नेतृत्व करना सीखते हैं, तभी समाज और देश का समुचित विकास संभव है।” कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने पूरे आत्मविश्वास के साथ शपथ ली कि वे अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करेंगे और इस जिम्मेदारी को एक चुनौती के रूप में स्वीकार कर उसका सामना करेंगे। विद्यालय के निदेशक शर्मा ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि “यह पहल न केवल छात्रों में नेतृत्व क्षमता विकसित करेगी, बल्कि उनमें अनुशासन, सहयोग और सेवा भावना का भी संचार करेगी।