
पुलिस के पहुंचने पर सुभाष यादव ने एमपी एमएलए कोर्ट में किया सरेंडर
बिहटा थाना में जमीन विवाद पर कोर्ट का आदेश पर ए एसपी दिशा के नेतृत्व में पुलिस टीम पहुंची पुलिस की टीम पहुंची कुर्की जपती करने के लिए
सुभाष यादव मामले में चल रहे थे फरार
Fir संख्या 425 / 23 को लेकर कौटिल्य नगर आवास में कुर्की जपती करने पहुंचे थे पुलिस ने
सुभाष यादव पर धारा 447, 448, 341, 323,342, 384 386, 406, 420, 506,120 बी आईपीसी के तहत मामला चल रहा है
30 जनवरी2024 को कोर्ट द्वारा पुलिस को सुभाष यादव को कोर्ट के सामने उपस्थित करने का निर्देश दिया गया था।आप को बता दे की सुभाष यादव नोटिस के बावजूद भी फरार चल रहे थे
इसी को लेकर पुलिस आज उनके आवास कौटिल्य नगर कुर्की जपती करने के लिए पहुंची दलबल के साथ
पुलिस के पहुंचने पर सुभाष यादव ने एमपी एमएलए कोर्ट में किया सरेंडर
()