तांत्रिक भी हुए हाईटेक, वीडियो कॉल से भगाते हैं भूत
हाजीपुर(खौफ 24): लगने वाले दुनिया के सबसे बड़े भूतों के मेला में एक तांत्रिक का दावा है कि वह मोबाइल के वीडियो कॉल से भूत भगाता है. जो भी सामने आया उसको सामने से जो नहीं आ सका, उसको मोबाइल के वीडियो कॉल नहीं झाड़ फूंक कर देता है. इतना ही नहीं तांत्रिक का यह भी दावा है कि इससे भूत भाग भी जाता है जबकि स्थानीय लोग इसको कोड़ा बकवास बताते हैं. बात भी बिल्कुल सच है शिक्षा में कमी जागरूकता के अभाव के कारण भोले भाले लोगों को बहला फुसलाकर कथित तांत्रिक बरगलाने का काम करते हैं इसके बदले ना सिर्फ पैसे की उगाही करते हैं, बल्कि घिनौना खेल भी खेलते हैं.
हाजीपुर के साधु गाछी में आए तिसीऔता थाना क्षेत्र के तांत्रिक ननकी भगत ने बताया कि मोबाइल पर भूत को भगा दिया जाता है मंत्र के द्वारा. उधर से फोन आया इधर से माथा दर्द हो रहा है पेट दर्द हो रहा है या भूत प्रेत पकड़ लिया तो सबको मोबाइल पर ही झाड़ दिया जाता है. जिससे वह ठीक हो जाता है यह सब कुछ मंत्र से ठीक कर दिया जाता है कई प्रकार का भूत होता है मसान भूत होता है जो बहुत जिद्दी होता है. गंगा सेवन के लिए पूर्णिमा का दिन माना जाता है तो उस दिन ज्यादा शक्ति होती है खासकर कार्तिक पूर्णिमा को. जो लोग भी कहते हैं कि यह झूठा है वह गलत कहते हैं अगर झूठ रहता तो इतना आदमी नहीं रहता. एमपी कलेक्टर बड़े-बड़े लोग यहां आते हैं. वही स्थानीय सुनील कुमार कृष्णा का कहना है कि यह सब बकवास है इन सबके आर में गलत काम होता हैं. लोगों को ठगा जाता है शिक्षा के अभाव के कारण यह सब कुछ चल रहा है.