
टाटा योद्धा पिकअप वाहन को भी किया जब्त चालक फरार!
अररिया(रंजीत ठाकुर): नरपतगंज सीमावर्ती क्षेत्र के भवानीपुर गांव के समीप फुलकाहा एसएसबी जवान एवं कृषि को ऑर्डिनेटर नरपतगंज के द्वारा संयुक्त पेट्रोलिंग के दौरान टाटा योद्धा पिकअप वाहन संख्या बीआर 11 जी बी 5382 के चालाक पेट्रोलिंग पार्टी को देख वाहन छोड़कर फरार हो गया।
वाहन कब्जे में लेकर तलाशी किया गया तो 72 बोरा कृभको यूरिया बरामद हुआ जो कालाबाजारी के नियत से घूरना बाजार के तरफ ले जा रहा था। वाहन सहित यूरिया खाद को जप्त कर फुलकाहा एसएसबी कैंप लाया गया जहां कागजी कार्यवाई करते हुए कृषि नोडल पदाधिकारी विशाल आनन्द के द्वारा फुलकाहा थाना पुलिस को सुपुर्द किया गया। इस अभियान में फुलकाहा एसएसबी कैम्प प्रभारी असिस्टेंट कमांडेंट आनंद सिंह भंडारी एवं अन्य जवान तथा कृषि विभाग से कोऑर्डिनेटर धर्मवीर गुप्ता नरपतगंज शामिल थे।