
महापर्व छठ पर्व में चार दिनों तक छठी माता और सूर्यदेव की शुरुआत
धनबाद(खौफ 24): कतरास महापर्व छठ की शुक्रवार से शुरुआत नहाए खाए के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ शुक्रवार से शुरू हो रहा है चार दिन का महापर्व छठ पर्व में चार दिनों तक छठी माता और सूर्यदेव की पूजा-अर्चना की जाती है. छठ पूजा का व्रत काफी कठिन व्रतों में से एक माना जाता है. छठ में व्रती महिलाएं 36 घंटे का कठिन निर्जला व्रत रखती हैं. वे पारण के दिन उगते सूर्य को अर्घ्य देकर ही भोजन करती हैं. छठ पूजा का व्रत खरना के दिन से शुरू हो जाता है, इसलिए व्रती महिलाओं के लिए यह दिन काफी महत्वपूर्ण होता है. छठ के दौरान छठी मैया और सूर्यदेव की पूजा-अर्चना की जाती है. इस वर्ष छठ पूजा 28 अक्टूबर से प्रारंभ है,कतरी नदी में साफ सफाई अभियान जोरो पर है, मंदिर परिसर में साफ सफाई व्यवस्था अंतिम चरण में है जहा दस हजार छठवर्ती सूर्य को अर्घ्य देकर अपने परिवार को सुख समृद्धि का कमाना करगे