
स्कूली छात्र का गटर से मिला मासूम बच्चा का शव
पटना, (खौफ 24) दीघा थाना क्षेत्र के रामजीचक समीप स्कूल के गटर से एक स्कूली छात्र का शव मिलने से पुरे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई हैं। वहीं शव मिलने के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जामकर हंगामा किया। बताया जा रहा है कि छात्र गुरुवार को स्कूल गया था लेकिन घर वापस नहीं लौटा। परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चल सका।

वहीं आज नाला से छात्र का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई हैं। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया और सड़क पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। परिजन स्कूल प्रबंधन पर हत्या का आरोप लगा रहे है और स्कूल में भी तोड़फोड़ की है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है और लोगों को शांत करने की कोशिश में जुटी।