बुलडोजर वाली सरकार को इसकी खामियाजा भुगतना पड़ेगा – रामाशंकर विद्यार्थी सांसद
बलिया, संजय कुमार तिवारी कलेक्ट्रेट सभागार में दिशा की बैठक के दौरान कई मुद्दों पर अधिकारियों के साथ वार्ता हुई।वही जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है। कि आपस में सभी को समन्वय स्थापित करना पड़ेगा।वही जनप्रतिनिधियोंसे किसी तरह का भेदभाव नहीं करेंगे, समन्वय स्थापित करें।आज दिशा की मीटिंग में 52 विभागो को बुलाया गया था और सारे विभाग यहां पर आए और बिंदुवार सारी योजनाएं संचालित है क्रास लेवल पर कितना कारगर है इसकी समीक्षा की गई है और तय किया गया है कि अधिकारी और जनप्रतिनिधि पारदर्शिता बरतते हुए गुणवत्ता युक्त कार्य सभी विभाग जनपद में करें।जो भी कमियां थी उन अधिकारियों को चेतावनी दी गई।
अगली मीटिंग में आप सारी रिपोर्ट लेकर आएं।वही बीजीपे के जो जनप्रतिनिधि थे वह नही आए थे। लेकिन उनके प्रतिनिधि आए।वो नही आ पाए होंगे वही बिजली विभाग के द्वारा गरीबों के घर फर्जी बिल गए है ढाई ढाई लाख रुपए तक गए है उनको तत्काल रोकने के लिए कहा गया,जितने लोगो का फर्जी बिल आया है उसका अधिकारी जाकर निस्तारण करें।और उसका बिजली बिल को समाप्त करें। और सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि जनता हो या नाजप्रतिनिधि सबका फोन उठाओगे।अब बाबा का बुलडोजर सरकार नही चला रही है अब बाबा का बुलडोजर थाने चला रही है तहसीलदार चला रहे है एसडीएम चला रहे है और गरीबों पर बुलडोजर चल रहा है और 2027 में बुलडोजर वाली सरकार को इसकी खामियाजा भुगतना पड़ेगा।