शिकायत कर्ता ने मनरेगा में धांधली का लगाया आरोप
यूपी, संजय कुमार तिवारी बलिया से है जहां बलिया के चिलकहर ब्लॉक के हथौड़ी ग्राम सभा में हुए विकास कार्यों को लेकर एक शिकायत कर्ता ने आरोप लगाया है कि हथौड़ी में हुए विकास कार्यों में काफी अनियमितता देखने को मिली है जहां ग्राम प्रधान के द्वारा गांवों में ईट से बनाई गई सड़क छतिग्रस्त हो गई है इस सड़क में लगाए गए ईट थर्ड क्लास है जो सड़क पर चलने से ईट टुकड़ा हो गया है।यह सड़क एक साल तक नहीं चली और ईट टुकड़ा होने लगा है इतनी सड़क मजबूत बनी है कि सड़क टूटकर बिखरने लगी है वही अमृत सरोवर 2022-2023 से यह सरोवर का निर्माण कराया जा रहा है और अभितक 2023 – 2024 चल रहा है अभितक लेकिन अमृत सरोवर में घास फूस लगे हुए है।
वही शिकायत कर्ता ने आरोप लगाया है मेरे यहां मनरेगा में फर्जी तरीके से भुगतान कराया गया है और जो भी मिट्टी का कार्य किया जा रहा है उसमे मनरेगा मजदूरों से नही बल्कि जेसीबी और लेबरर मशीन से कार्य किया जा रहा है।इतना ही नहीं मौके पर काम नही हो रहा है और लेकिन दिखाया जा रहा है कि आज के डेट में काम मजदूरों के द्वारा चल रहा है।ऐसे में सवाल उठता है कि ब्लॉक से कोई कर्मचारी इन कामों की मानिटरिंग करता है या नही या ऐसे ही बहता रहेगा गांवो में विकास की धारा।