
सेफ्टी टंकी से फंसी गाय को सकुशल निकाला गया
सिनीडीह स्थित बीसीसीएल वर्कशॉप सी-टाइप कॉलोनी के पीछे स्थित सेफ्टी टंकी में सोकिल यादव की गाय पिछले पाँच दिनों से फंसी हुई थी। इसकी जानकारी होने पर आउटसोर्सिंग कंपनी के इंचार्ज चंद्रमा सिंह ने स्थानीय निवासी संजय रवानी को फोन कर दी। सूचना मिलते ही संजय रवानी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँचे और तुरंत वर्कशॉप अधिकारियों से संपर्क कर बचाव कार्य की पहल की।
वर्कशॉप में कार्यरत दीपक रवानी, ड्राइवर रामबचन यादव एवं अन्य सहयोगियों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद गाय को सकुशल बाहर निकाला गया। गाय को बचाने में सफलता मिलने पर ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई। बताया गया कि यह गाय डेढ़ महीने बाद बच्चा देने वाली है। बचाव के बाद गाय के मालिक की आँखों में आँसू छलक पड़े।संजय रवानी ने कहा कि नवरात्र के पावन अवसर पर गाय की जान बचाना गर्व और पुण्य का कार्य है। इस मौके पर संजय रवानी के साथ सूर्य प्रकाश चंदन, सुमित रवानी, डब्लू कुमार, विशाल राय, पप्पू रवानी, विशाल दीगर, पंकज मास्टर सहित वर्कशॉप के दीपक रवानी एवं रामबचन यादव, किरान ड्राइवर आदि उपस्थित थे।