
बहु ने घर को अंदर से किया बंद
यूपी, संजय कुमार तिवारी बलिया से है जहां बलिया के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के टाउन हॉल के समीप मिट्टी के वर्तन बेचने वाले यह परिवार आज कई दिनों से बलिया रेलवे स्टेशन पर सोने को मजबूर है। पीड़ित परिवार ने मुन्ना राय पर आरोप लगाया है कि पांच तारीख की घटना है कि मेरे बहु मैके में रहती थी जिसके बाद मैके से मेरी बहु रंजना गुप्ता को मुन्ना राय ने जबरजस्ति मेरे घर के अंदर घुसा दिया है।मेरा बेटा अपने ससुराल गया था और दूसरे दिन उसकी लाश मेरे घर आ गई। क्योंकि मेरे बेटे स्वo ज्ञानेश गुप्ता की मृत्यु 19/10/2024 को गई थी जिसका विवाद कोतवाली थाना में चल रहा था।
वही प्रियंका गुप्ता ने बताया कि मेरी भाभी घर के अंदर गई है मुन्ना राय और कोतवाली के दूबे जी ने मिलकर घर का ताला तोड़कर अंदर कर दिए है और भाभी अंदर से घर का दरवाजा बंद कर दिया है हम लोग पुलिस चौकी ओकडेनगंज भी गए लेकिन हम लोगो की कोई सुनवाई नही हुई।तो हम लोग डायल 112 को फोन किए और डायल 112 भी आई लेकिन कुछ नही हुआ अब हम कहा जाते हम लोग पांच तारीख को रेलवे स्टेशन गए और पांच, छः, सात, आठ तारीख तक रेलवे स्टेशन पर ही सो रहे है और दिन में यहां पर रह रहे है।बहुत करने के बाद भी दरवाजा नही खोल रही है कोतवाली जाने पर दीवान साहब भी नही सुन रहे है।चार दिनों से बाहर हम लोग सो रहे है हम लोगो को बहुत दिक्कत हो रही है प्रशासन भी हमारा मदद नहीं कर रही है इसके पीछे की वजह हम लोगों का घर लूटने की है कि हम घर में अकेले रहेंगे हम लोग कहा जाएं।इसके पीछे मुन्ना राय का हाथ है मुन्ना राय जोर जबर्दस्ती से धमाका रहे है कह रहे है कि उसका ज्यादा हक है पीड़ित युवती ने आरोप लगाया है कि मेरे भाभी की साजिश में मेरे भाई की मौत हुई है।प्रापर्टी लूटने के लिए उन्हें मारा गया है।