
पटना साहिब का विकास निरंतर जारी रहेगा : नंदकिशोर
पटना सिटी, (खौफ 24) बिहार विधान सभा के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने आज अपने पटना साहिब विधान सभा क्षेत्र के नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या लगभग साढ़े चार करोड़ रुपए की विविध योजनाएं का कार्यारंभ कर बड़ी सौगात दी है। श्री यादव ने गुरुवार को चार करोड़ 55 लाख से अधिक की मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना का कार्यारंभ किया।
जिसमें 41,46, 220 रुपये की राशि से वार्ड संख्या 53 अंतर्गत अशोक राजपथ जयहिंद गली होते हुए ईदगाह रोड तक पीसीसी सड़क एवं नाला निर्माण कार्य, 1,66,19,080 रुपये से वार्ड संख्या 54 अंतर्गत पथ निर्माण विभाग की सड़क सर्विस कम कॉलेज रोड स्थित बजरंग पुरी में शहीद भगत सिंह पथ ओम प्रतिमा अपार्टमेंट से पश्चिम सड़क पाटली ग्राम अपार्टमेंट होते हुए दक्षिण मौआर लेन ऑक्सीजन हॉस्पिटल एवं लल्ली देवी निवास के पूरब तक सड़क एवं नाला निर्माण कार्य और 81,17,157 रुपये से वार्ड संख्या 58 अंतर्गत अशोक राजपथ स्थित महावीर मंदिर रोड से जदुआ टोली से संतोषी माता मंदिर होते हुए जीतू जी के घर से घनश्याम बाबा के घर, देवी सर के घर, मलिनिया सड़क तक पीसीसी सड़क एवं नाला निर्माण कार्य, 1,32,00,000 रुपये से वार्ड संख्या 60 अंतर्गत अशोक राजपथ स्थित उमाशंकर लेन से चरखा स्कूल पीपल तल होते हुए छोटी बाजार तक गली एवं नाला निर्माण कार्य एवं 34,32,740 रुपये की राशि से वार्ड संख्या 57 में पथ निर्माण विभाग की सड़क मीना बाजार जल्ला रोड स्थित आदर्श कॉलोनी में भू-गर्भ नाला एवं पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य शामिल है।
इस मौके पर श्री यादव ने कहा कि पटना सिटी का निरंतर विकास जारी रहेगा। यहां के लोगों ने मुझे जो प्यार दिया है, उससे मैं अभिभूत हूं। गुरु की नगरी के विकास में कभी भी धन की कमी नहीं होगी। योजनाओं के कार्यारंभ के मौके पर महापौर सीता साहू , वार्ड पार्षद गायत्री देवी , विनय कुमार बाला ,किरण मेहता ,शोभा देवी और नीलम देवी , प्रभाकर मिश्रा प्रदेश प्रवक्ता , प्रदीप काश मीडिया प्रभारी अनिल श्रीवास्तव , विनय केशरी , सुरेश सिंह पटेल ,संजय सिंह , विनोद पासवान , स्मिता रानी राजू गुप्ता, राजू मेहता, जिंतेंद्र जीतू , अतुल सिन्हा , कौशल अम्बष्ठ, नरेश मेहता ,पंकज गुप्ता ,मोहन निषाद ,अशोक भारती , संजीव कुमार लड्डू ,राजेश प्रताप सिंह सहित भाजपा के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।