चालक की मौत, उग्र लोगों ने पुलिस पर पथराव व पुलिस गाड़ी को आग हवाले किया

दानापुर, आनंद शाहपुर थाने के उसरी पुल पर रोड़े लदे हुए ट्रैक्टर नाला में पलटने से चालक रौशन की मौत हो गया। जिसको लेकर स्थानीय लोगों व मृतक के परिजनों ने हंगामा करते हुए पुलिस पर पथराव किया गया है। जिससे दो सिपाही जख्मी हो गया है और जख्मी सिपाही को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उग्र आक्रोशित लोगों ने पुलिस गाड़ी में आग के हवाले कर दिया गया है। अगलगी में जिप्सी जलकर राख हो गया है। मृतक ट्रैक्टर चालक का पहचान शाहपुर निवासी पप्पू यादव के 20 वर्षीय पुत्र रोशन कुमार के रूप में किया गया है।

मृतक के भाई मंटू कुमार ने बताया कि मेरे ममेरा भाई रोशन कुमार मंगलवार को शाम में रोड़े लदे ट्रैक्टर लेकर उसरी की ओर जा रहा था। इसी दौरान उसरी पुल पर पुलिस गश्ती पैसे वसूली कर रहे थे और ट्रैक्टर चालक से भी पैसा मांगने पर चालक गाड़ी तेज गति से सराय की ओर भागने के दौरान उसरी पुल पर चालक गाड़ी लेकर बड़े नाला में पलटी मार दिया और चालक ट्रैक्टर के ढाला से दबाने से मौत हो गई। स्थानीय लोगों व परिजनों ने क्रेन से काफी प्रयास से शव को बाहर निकाल गया। जिससे मृतक के परिजनों व स्थानीय लोगों आक्रोशित हो गए और हंगामा करते हुए पुलिस पर पथराव करने लगे।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

जिससे दो सिपाही जख्मी हो गये है। उग्र लोगों ने पुलिस पर पथराव को देखते हुए पुलिस ने दो -तीन राउंड फायरिंग भी किया गया है। इसके बाद भी उग्र लोगों ने पुलिस पर पथराव करने लगे। जिससे पुलिस को पीछे हटना पड़ा। उग्र परिजनों ने पुलिस गाड़ी में आग लगा दी और पुलिस गाड़ी जलाकर राख हो गया. एक गोलगप वाले को आक्रोशित लोगों ने जमकर पिटाई कर दी और ठेला को भी पलट दिया. घटना की सूचना पर एएसपी दीक्षा व एसडीओ प्रदीप सिंह व कई थानों की पुलिस समेत पुलिस बल पहुंचे और हंगामा करते हुए एक दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है।

घटना स्थल पर शाहपुर, दानापुर, रूपसपुर व खगौल पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन किया जा रहा है। दानापुर सहायक पुलिस अधीक्षक दीक्षा ने बताया कि उसरी पुल पर रोड़े लदे ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत हो गया था। जिसको लेकर परिजनों व स्थानीय लोगों ने पुलिस पर पथराव करने लगे और दो सिपाही जख्मी हो गए हैं। पुलिस ने एक दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है। शव को कब्जे में लेकर अनुमंडल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।घटना स्थल पर स्थिति सामान्य है। यातायात सुचारू रूप से चालू हो गया है। मौके पर पुलिस बल मौजूद है।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999