रोहिंग्या मुसलमान और बांग्लादेशीदेश के लिए खतरा : मनोज सोनी

अररिया, रंजीत ठाकुर  भारत के कई सीमावर्ती क्षेत्रों में बांग्लादेशी और रोहिंग्या मुसलमान की संख्या बढ़ रही है अवैध कागजात बनाकर सरकारी जमीन को अपना निशाना बना रहा है और भारत को बर्बाद करने की साजिश रचने के साथ-साथ मौके पाकर क्राइम जैसे घटना को अंजाम भी दे रहा हैं उक्त बातें हिंदू हृदय सम्राट बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक मनोज सोनी ने रविवार को फारबिसगंज महावीर चौक मंदिर के प्रांगण में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की बैठक की अध्यक्षता करने के दौरान कहा उन्होंने कहा बांग्लादेश में हिंदुओं की कत्लेआम और उनके धर्मस्थल पर हुए अत्याचार जैसी घटना किसी से छिपा हुआ नहीं है हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का एक-एक वीडियो फुटेज जब सोशल मीडिया पर देखने को मिलते हैं तो शरीर का खून खौल उठता है यही घटना अगर रोहिंग्या या बांग्लादेशी मुसलमान के साथ होती तो कई राजनीतिक संगठन एवं समाजसेवी छाती पीठ पीठ कर रोते और विरोध में सरकार की संपत्ति को क्षती पहुंचा दी गई होती पूरे दुनिया में हाहाकार मच मच गई होती लेकिन यह मामला हिंदुओं से जुड़ा है इसलिए मामले को दबाने की प्रयास की जा रही है ।

श्री सोनी ने कहा विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा बहुत जल्द रोहिंग्या एवं बांग्लादेशी मुसलमानों का घोर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा साथ ही उन्होंने कहा भारत सरकार से मैं मांग करता हूं बांग्लादेशी मुसलमान के द्वारा हिंदुओं पर किए गए अत्याचार को अंतरराष्ट्रीय मंच पर उठाए और हिंदुओं के साथ हो रहे जुल्म पर अभिलंब रोक लगाएं । बैठक की संचालन बजरंग दल के नगर संयोजक बिट्टू शाह ने किया । मौके पर मौजूद बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक मनोज सोनी, पूर्व सहसंयोजक विकास श्रीवास्तव, नगर संयोजक बिट्टू शाह, अंकित गुप्ता, मोहन सोनी, कुंदन कामत, लालू कामत, शुभम दत्ता, राहुल सोनी विकास कुमार, दीपक गुप्ता मौजूद थे

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999