लूडो खेलते-खेलते युवती को युवक से हुआ प्यार

गया(खौफ 24): जिले में एक युवक को ऑनलाइन लूडो खेलते यूपी की एक लड़की से प्यार हो गया।यह मामला गया के टिकारी में हुआ। यूपी की एक युवती ने न समाज देखा न जात और अपने प्यार को पाने के लिए यूपी के कुशीनगर से टिकारी पहुंच गई। युवती को टिकारी के युवक से प्यार ऑनलाइन लूडो खेलते-खेलते हो गया प्यार।इधर मामले की जानकारी युवक युवती के परिवार वालों के होते ही दोनों हक्के बक्के रह गये। दोनों के परिजन आखिरकार प्यार के आगे झुक गये व दोनों की शादी रचा दी।

बताया जाता है कि टिकारी बाजार के रहने वाले चंद्रशेखर चौधरी के पुत्र पंकज चौधरी ऑनलाइन लूडो खेलता था। इसी क्रम में यूपी के कुशीनगर के तिलकनगर क्षेत्र के नंदलाल की पुत्री नेहा से सम्पर्क हुआ। दोनों के बीच बातें होने लगी व प्यार परवान चढ़ने लगा। प्यार को अंजाम तक पहुंचाने की दोनों ने ठान ली व नतीजतन बीते कुछ दिन पूर्व नेहा पंकज के साथ उसके घर पहुंच गई व शादी करने की बात कही। वहीं इसके उलट नेहा के परिजन नेहा की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना में दर्ज करा दी।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

लड़की ने खुद ही लड़के के माता-पिता से बात की और कहा कि हमदोनों शादी करना चाहते है।लड़की ने परिजनों को बताया कि हमदोनों एक दूसरे के साथ जिंदगी बिताना चाहते हैं। दूसरी ओर युवती नेहा के परिवार वाले ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। जानकारी मिलने पर यूपी पुलिस भी टिकारी पहुंची।यूपी पुलिस को यहां पहुंचने पर मालूम हुआ कि दोनों बालिग है।दोनों के बीच शादी की बात भी है।तब यूपी पुलिस वहां से निकलकर चली गई।

इधर यूपी से गया पहुंची प्रेमिका और टेकारी के प्रेमी ने एक दूसरे से शादी कर ली।दोनों शादी के बाद काफी खुश है। दोनों के परिवार के लोग भी इन दोनों के शादी के बाद खुश दिखे। बताया जाता है कि दोनों युवक और युवती की पहले टिकारी में स्थानीय नोटरी के माध्यम से शादी रचाई।तब जाकर दोनों ने टिकारी मंदिर में शादी की।इन दोनों की शादी के बाद इस अनोखी शादी की इलाके में काफी चर्चा है।साभार

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999