
कमेटी द्वारा सः प्रकाष सिंह बादल को श्रधांजलि
पटना(खौफ 24): तख्त पटना साहिब कमेटी एवं पटना साहिब की संगत के द्वारा पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री सः प्रकाष सिंह बादल को श्रधांजलि अर्पित करते हुए परसांे रोज से श्री अखण्ड पाठ साहिब आरंभ करवाए गये थे जिनकी आज समाप्ति हुई। तख्त पटना साहिब के अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही ने सः प्रकाष सिंह बादल के पैतृक गांव बादल में जाकर सः सुखबीर सिंह बादल से भंेटकर अफसोस प्रकट किया गया। सः सोही के द्वारा तख्त पटना साहिब की ओर से सिरोपा एवं प्रषादि भी भेंट किया गया। तख्त पटना साहिब में आज श्री अखण्ड पाठ की समाप्ति के बाद सः प्रकाष सिंह बादल के नमित संगती अरदास की गई।
इस मौके पर तख्त कमेटी के उपाध्यक्ष गुरविन्दर सिंह, सचिव हरबंस सिंह, बाबा गुरविन्दर सिंह, दलजीत सिंह सुपरीटेंडेट, त्रिलोक सिंह निषाद, जगजीवन सिंह, डा. संतोख सिंह, बलबीर सिंह सहित बड़ी गिनती मंे संगत मौजूद रही।
सः जगजोत सिंह सोही ने कहा सः प्रकाष सिंह बादल की पंथ प्रति की गई सेवाओं के लिए उन्हें सदा याद रखा जायेगा। उन्होंने कहा ऐसे लोग बहुत ही कम होते हैं जो अपने परिवार से ज्यादा समाज और कौम के लिए सोच रखता हो। उन्होंने कहा हमारी गुरु महाराज से अरदास है कि प्रमात्मा सः सुखबीर सिंह बादल सहित समुचे बादल परिवार को दुख की इस घड़ी को सहने कीषक्ति प्रदान करें।