
सीएम नीतीश की जुबान फिर से फिसल गई और प्रधानमंत्री बनाने की जगह उन्होंने मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर दी
पटना के दनियावां में रविशंकर प्रसाद के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुँचे थे।हम चाहते हैं कि बिहार में हमलोग 40 सीट जीतें और पूरे देश में हम 400 से अधिक सीट लाएं ताकी नरेंद्र मोदी फिर मुख्यमंत्री बनें, देश का विकास हो बिहार का विकास हो…..आंय….अरे त वो ता पीएम हइए ना हैं, हम ता ऊहे ना कह रहे थे कि वो त प्रधानमंत्री रहवे करेंगे। ये बातें सीएम नीतीश ने पटना साहिब से एनडीए प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद के लिए वोट मांगते हुए कही। सीएम नीतीश की जुबान यहां फिर से फिसल गई और पीएम मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की जगह उन्होंने मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर दी। वहीं जब नेताओं ने उन्हें टोका तो सीएम अपनी बातों को संभालते हुए कहे कि वो तो प्रधानमंत्री हैं ही और वहीं रहेंगे भी, हम तो इहे तो कह रहे हैं।
दरअसल, मुख्यमंत्री आज पटना के दनियावां में पटना साहिव रविशंकर प्रसाद के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुँचे थे। मुख्यमंत्री सभा को सम्बोधित कर रहे थे तभी एक बार फिर से मुख्यमंत्री की जुबान फिसल गई और देश के प्रधानमंत्री को देश का मुख्यमंत्री बनाने की बात कह गए। उन्होंड कहा कि एक बार फिर बिहार में 40 सीटों पर विजयी हो और पूरे देश मे 400 सौ सीट लाकर एक बार फिर से नरेंद्र मोदी को देश का मुख्यमंत्री बनाये।तभी वहां मंच पर मौजूद नेता रविशंकर प्रसाद ,संजय झा,और बाल्मीकि सिंह ने उन्हें टोका की वो तो प्रधानमंत्री है तो मुख्यमंत्री चकित होते हुए कहा कि अजी हा जी वो प्रधानमंत्री है तो उ तो रहवे करेंगे। मुख्यमंत्री को समझाने के बाबजूद भी नहीं समझे तो सभी नेता हसने लगे। वहीं सीएम ने रविशंकर प्रसाद के पक्ष में वोट मांगते हुए कहा कि, इनको जिताइए, ये बहुत काम करने वाले हैं।