स्थानीय लोगों ने कहा बच्चों का मध्यान भोजन में शिक्षकों के द्वारा किया जाता है गड़बड़ी
अररिया(रंजीत ठाकुर): नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत वार्ड-04 स्थित प्राथमिक विद्यालय साह पासवान टोला मथुरा उत्तर आज गुरुवार को बंद पाया गया। विद्यालय के सभी कक्षाओं एवं कार्यालय में ताला जड़ा हुआ था। बच्चे इधर-उधर घूमते नजर आए। समाचार संकलन के दौरान संवादाता के द्वारा जैसे ही वीडियोग्राफी करने का प्रयास किया बच्चे वहां से निकल पड़े। स्थानीय कुछ ग्रामीण महिलाएं एवं पुरुष ने बताया कि आज विद्यालय अभी तक नहीं खोला गया है। यहां शिक्षकों का मनमानी चलता है। जब खुलता है तक बच्चों के मध्यान भोजन में भी शिक्षकों का मनमानी चलता है ।
जबकि समाचार संकलन के दौरान विद्यालय में लगभग 9:40 बजे तक रुका, परंतु किसी शिक्षक ने विद्यालय नहीं पहुंचें। इस बाबत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मोहम्मद आमिर उल्लाह को विद्यालय बंद होने की सूचना दिया गया। सूचना पर शिक्षा पदाधिकारी ने कहा आज का सभी शिक्षकों का वेतन काटा जाएगा और उचित कार्यवाही भी की जाएगी। बच्चों के शिक्षा के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बताते चलें कि जहां सरकार के शिक्षा मंत्री शिक्षा में सुधार को लेकर तरह-तरह के फैसले लेते हैं वहीं क्षेत्र के विद्यालयों के शिक्षकों में जरा भी मंत्री के निर्णय का प्रभाव नहीं पड़ता दिख रहा है। भ्रष्टाचार चरम पर है। नौनिहालों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। दिन प्रतिदिन शिक्षा व्यवस्था चौपट होता दिख रहा है। आखिर इसका जिम्मेदार कौन? शिक्षक, पदाधिकारी, या फिर अभिभावक?