
मेयर के बेटे कभी भी गिरफ्तार हो सकते हैं
पटना, (खौफ 24) राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। पटना की मेयर सीता साहू के बेटे शिशिर कुमार के खिलाफ गांधी मैदान थाना में केस दर्ज किया गया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पिछले दो वर्षों में शिशिर साहू के खिलाफ हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट समेत कुल 4 गंभीर मामले दर्ज हैं।
पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने साफ कहा है कि शिशिर का अपराधिक इतिहास को देखते हुए उसकी गिरफ्तारी के आदेश दिए जा चुके हैं। फिलहाल वह राज्य से फरार बताए जा रहे हैं, जिसकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित कर दी गई है। शिशिर के पास लाइसेंसी हथियार है, जिसे रद्द करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। मेयर सीता साहू के पुत्र के खिलाफ लगातार गंभीर आपराधिक मामले और अब गिरफ्तारी वारंट राजधानी के राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बने हुए हैं।