
बदमाशों ने तीर मारकर युवक को किया घायल, डा. नीरज साह ने सफल आपरेशन कर तीर को निकाला
जमुई, मो. अंजुम आलम लछुआड़ थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में बदमाशों ने स्व: गोपाल यादव के पुत्र माकेश्वर यादव पर तीर से हमला कर दिया। तीर युवक के जांघ को भेदते हुए पेट में जाकर फंस गया। जिससे युवक बुरी तरह घायल हो गया। उंसके बाद घायल को परिजन द्वारा इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरा में भर्ती कराया गया, जहां युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने फौरन उसे रेफर कर दिया। उसके बाद परिजन द्वारा डाक्टर नीरज साह की क्लीनिक में घायल को लेकर पहुंचे, जहां बुधवार की देर रात डॉक्टर नीरज साह द्वारा फंसे तीर को आपरेशन के बाद सुरक्षित निकाला गया।जिस वजह से फिलहाल युवक की हालत सामान्य बनी हुई है।
परिजन ने बताया कि मकेश्वर यादव हमेशा की तरह बुधवार की रात भी दूध देने हरिहरपुर गांव से मथुरापुर गांव जा रहा था ,लेकिन हरिहरपुर गांव में ही पहले से घात लगाए चार से पांच की संख्या में बदमाशों ने मकेश्वर यादव पर तीर से हमला कर दिया। जब मकेश्वर यादव बुरी तरह घायल होकर गिर गया तो सभी बदमाश फरार हो गए। बदमाशों की पहचान हो गई है, लेकिन परिजन द्वारा फिलहाल कुछ बताने से परहेज कर रहे हैं। वही घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। तीर क्यों मारा गया है इसके कारणों का भी फिलहाल कुछ पता नहीं चल सका है। तीन वर्ष पूर्व भी घायल के चाचा राजू यादव की तीर मारकर हत्या की गई थी। युवक का सफल आपरेशन करने के बाद डाक्टर नीरज साह ने बताया कि तीर युवक के दाहिने जांघ में लगी और वह जांघ को भेदते हुए पेट के निचले हिस्से पर जाकर फांसी हुई थी। तीर को आपरेशन के तहत निकाल दिया गया है। फिलहाल मकेश्वर यादव की हालत खतरे से बाहर है।