
लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने युवक को मारा चाकू
नालंदा, (खौफ 24) दीपनगर थाना क्षेत्र इलाके के समस्ती गांव रेलवे फाटक के पास अज्ञात बदमाशों ने एक युवक के साथ लूटपाट की। लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने युवक को चाकू मार कर गंभीर रूप से जख्म कर दिया। घटना के संबंध में जख्मी युवक नीरज कुमार ने बताया कि देर रात वह अपने दोस्त की बहन का तिलक समारोह में शिरकत करने के लिए मेहरपर गया था।
सुबह तिलक समारोह से अपने घर राजा कुआं लौट रहा था। इसी दौरान तीन की संख्या में अज्ञात बदमाशों ने रेलवे फाटक के पास युवक के साथ लूटपाट करते हुए मोबाइल रुपए और मोटरसाइकिल लूट ली। युवक ने जब इसका विरोध किया तो बदमाशों ने चाकू से वार कर जख्मी कर दिया है। फिलहाल जख्मी युवक का इलाज बिहार शरीफ सदर अस्पताल में चल रहा है।