
प्रेम प्रसंग में उपजा संदेह, क्रोध और साजिश में किया था हत्या!
पटना, अजीत : राजधानी पटना के जानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नगवां में 31 जुलाई की शाम हुए भाई-बहन की नृशंस हत्या मामले में पटना पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। घटना के 24 घंटे के भीतर ही पुलिस ने इस दोहरे हत्याकांड में शामिल दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। अंजली और उसके छोटे भाई अंशु की हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग में उपजा संदेह, क्रोध और साजिश की कहानी सामने आई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने बताया की दोनों आरोपियों पर स्पीडी ट्रायल चलाया जाएगा और कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।

पुलिस जांच में सामने आया है कि रौशन के परिवार और अंजली के परिवार के बीच पहले से पारिवारिक जान-पहचान थी। इसी परिचय के माध्यम से रौशन ने ही अंजली की दोस्ती शुभम से कराई थी, जो बाद में प्रेम संबंध में बदल गई. शुभम और अंजली के बीच रिश्ता करीब से शुरू हुआ, दोनों के परिवार वालों को इसकी जानकारी थी। हाल के दिनों में शुभम को शक हुआ कि अंजली का ध्यान अब उसकी ओर नहीं रहा और वह किसी अन्य से बातचीत करने लगी है। इसी संदेह और ईर्ष्या के चलते शुभम ने रौशन के साथ मिलकर खौफनाक साजिश रच डाली और शुभम ने पहले अंशु की ईंट से सर पर मार हत्या कर दी और फिर अंजली का तकिये से मुंह दबाकर मार डाला. हत्या के बाद दोनों की लाशों पर केरोसिन छिड़ककर आग लगा दी।