
शांतिपूर्ण तरीके से होली पर्व को संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन ने तगड़ा इंतजाम
पटना, (खौफ 24) राजधानी पटना में शांतिपूर्ण तरीके से होली पर्व को संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन ने तगड़ा इंतजाम किया है। राजधानी पटना में रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों के साथ पुलिस और प्रशासन के आला पदाधिकारी की टीम फ्लैग मार्च कर रहे हैं। वहीं पटनासिटी के विभिन्न इलाकों में रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों के साथ पुलिस टीम ने फ्लैग मार्च किया।
जिसमें रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों के साथ कई पुलिस टीम शामिल रहे। वरीय पुलिस उपाधीक्षक डॉ गौरव कुमार ने बताया की होली का पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्द के साथ मनाये जाने की अपील की जा रही है। किसी भी तरह के असामाजिक गतिविधि का पता चलने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें। असामाजिक तत्वों के लोगों पर कड़ी कारवाई की जाएगी। सभी पर पैनी नजर बनी हैं।
()