इनामी विपिन दास पुलिस के हत्थे चढ़ा पांच कांडों में तालाश कर रही थी पुलिस

जमुई, मो. अंजुम आलम शातिर अपराधी 50 हज़ार का इनामी विपिन दास जमुई पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पांच कांडों में जिसकी तालाश लंबे समय से पुलिस को थी। कई बार वह पुलिस को चकमा देकर भाग चुका था लेकिन इस बार एसपी डाक्टर शौर्य सुमन के बुने जाल में फंस गया। पुलिस ने स्विफ्ट डिजायर कार के साथ एक चाइनीज पिस्टल और भारी मात्रा में गांजा भी बरामद किया है। जिससे कड़ी पूछताछ की जा रही है। उक्त जानकारी शानिवार की शाम कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता के दौरान एसडीपीओ सतीश सुमन ने दी है।

एसडीपीओ ने बताया कि

Advertisements
SHYAM JWELLERS


जमुई के विभिन्न थानों में दर्ज हत्या, डकैती , अपहरण सहित पांच अलग- अलग कांडो में अभियुक्त विपिन दास काफी दिनों से फरार चल रहा था। जिसपर 50 हज़ार रुपया का इनाम भी घोषित किया गया था। पुलिस अधीक्षक डाक्टर शौर्य सुमन को सूचना मिली की 50 हज़ार का इनामी कुख्यात विपिन दास अपने साथियों के साथ मिलकर बरहट के व्यवसाई पुत्र के अपहरण की योजना बना रहा है। उंसके बाद एसपी ने एक टीम का गठन किया, जिसमें बरहट थाना प्रभारी कुमार संजीव, लक्ष्मीपुर थाना प्रभारी आलोक कुमार एवम गिद्धौर थाना प्रभारी कुमार सर्वजीत को शामिल किया गया। गठित टीम द्वारा चिन्हित ठिकानों पर छापेमारी की गई। उंसके बाद 50 हज़ार के इनामी विपिन दास को गिरफ्तार कर लिया। उंसके पास से एक चाइनीज पिस्टल, भारी मात्रा में गांजा और एक स्विफ्ट डिजायर कार बरामद किया गया। जिससे गहन पूछताछ की जा रही है।

गौरतलब हो कि पिछले दिनों देवघर के राजीव ठाकुर को भी इसी गिरोह द्वारा अपहरण कर हत्या कर दी गई थी। इसी हत्या मामले में जमुई पुलिस ने पूर्व में ही पांच अभियुक्त को चाइनीज पिस्टल, भारी मात्रा में गांजा और लूटी हुई स्विफ्ट डिजायर कार के साथ गिरफ्तार किया था। इसी गिरोह के द्वारा ही खैरा और लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्रों में डकैती की घटना को भी अंजाम दिया गया था। बताया जाता है कि इस गिरोह में कुल नौ सदस्य शामिल थे, जिनमें विपिन दास को मिलाकर कुल छह अभियुक्त गिरफ्तार कर लिए गए है और बाकी के तीन अभियुक्तों को पुलिस तालाश कर रही है।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999