जेसीवी की मदद से निकाला गया ट्रेक्टर और शव, खेत जुताई को लेकर ट्रेक्टर ले आया था

नालन्दा(राकेश ): बीती रात नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मामला बिन्द प्रखण्ड के ताजनीपुर के समीप गोइठवा नदी का है। मृतक की पहचान चंडी थाना क्षेत्र के महाकार बीघा गांव निवासी स्वर्गीय राम प्रवेश महतो के (32) वर्षीय पुत्र वीरू महतो के रूप में किया गया है। मामले का खुलासा मंगलवार को हुआ।घटना के संदर्भ में बताया जाता है की वीरू महतो अपने ससुराल ट्रेक्टर लेकर खेत जुताई के लिए आया हुआ था। वह बीती शाम से ही लापता था। जिसकी खोजबीन में ससुराल के लोग लगे हुए थे। बाबजूद वीरू महतो का कहीं अता पता नहीं चल रहा था।


आशंका व्यक्त की जा रही है कि खेत जुताई के बाद घर लौटने के क्रम में ताजनीपुर के पहले पुल पर चढ़ने के पूर्व ही ट्रैक्टर लेकर चालक गोईठवा नदी में जा गिरा। मामले का खुलासा मंगलवार को हुआ। जब कुछ लोग नदी किनारे घूम रहे थे तो उन्हें नदी के ऊपरी सतह पर तेल दिखाई दिया। गौर से देखने के बाद पानी के अंदर शव दिखा। इसके बाद वह शोर मचाना शुरू कर दिया। आसपास के लोग मौके पर जुटे और पुलिस को इसकी सूचना दी।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

शव ट्रेक्टर की स्टेरिंग में फंसी हुई थी। इसके बाद मौके पर जेसीबी की मदद से ट्रेक्टर और शव को नदी से बाहर निकाला गया। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई।शव जैसे ही नदी से बाहर निकाला गया मौके पर परिजनों की चीत्कार गूँजने लगी।बिन्द थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। अनियंत्रित होकर चालक ट्रैक्टर समेत नदी में जा गिरा था जिसे जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999