ऊंट पर सवार होकर पीड़ित पहुंचा डीएम कार्यालय, संबंधित अधिकारियों को सौंपा पत्रक
उत्तरप्रदेश(संजय कुमार तिवारी): बलिया से हैं जहां ऊंट पर सवार होकर पीड़ित अपनी समस्या को लेकर डीएम कार्यालय पर पहुंचे।वही डीएम कार्यालय पर संबंधित अधिकारियों को पत्रक दिया। पीड़ित चुना राय ने बताया कि सिकंदरपुर सुनौली होते हुए गोरखपुर से नेपाल जाने वाली रोड बहादुरपुर चट्टी पर अंधा मोड़ हो चुका है जिससे आये दिन तहसील दिवस पर कई बार शिकायत हो चुकी है।शिकायत के बाद भी अधिकारी पीड़ितों की समस्या को नही सुनते हैं अधिकारी पीड़ितों की समस्या को जानकर भी अधिकारी अंजान बनाने का नाटक कर रहे हैं।
प्रतिदिन कोई न कोई सड़क हादसे होते रहता है। वहां कलेक्टर साहब से कहा गया है कि सड़क बना दीजिए मानव सुरक्षा हो सके। पूर्व मंत्री नारद राय ने वहां चौमुखी विकास ले लिए लाइट लगवाया था जो आज बंद हो चुका है वहां बहुत बड़ी सब्जी बाजार लगता है वहां रात भर चहल पहल रहती है अगर वह लाइट बन जाती तो दो से तीन किलोमीटर तक उजाला रहता है तहसील दिवस पर भी इसकी शिकायत की गई है तहसील से शिकायत पत्र खंड विकास अधिकारी को भेजा गया था लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई आज हम लोग ऊँट पर सवार होकर डीएम ऑफिस आया हूँ। और संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन दिया हूँ।