
लूट की घटना को अंजाम दे रहे आरोपी को ग्रामीणों किया पुलिस के हवाले
सुपौल(बलराम कुमार): मामला सुपौल जिला सदर अनुमंडलीय मुख्यालय अंतर्गत पिपरा थानान्तर्गत चकला समीप अज्ञात आरोपियों द्वारा पिस्टल की नोंक पर बाइक लूटने का प्रयास किया जा रहा था तभी शोरगुल होने के बाद ग्रामीणों द्वारा आरोपियों को पकड़ कर पुलिस के हवाले करने की है।
SP, श्री शैशव यादव,जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि बीते देर रात पिपरा थाना क्षेत्र के पिपरा किशनपुर मुख्य सड़क मार्ग चकला समीप एक युवक से अज्ञात तीन आरोपियों द्वारा हथियार के बल पर एक युवक की बाईक लूटने का प्रयास किया जा रहा था।
उसी दौरान युवक के शोर मचाने पर गांव के ग्रामीण इकट्ठा होकर दो आरोपियों को पकड़ लिया।
जबकि तीसरा मौके से फरार हो गया था। पिपरा थाने की पुलिस ने तीनों अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। SP, ने ये भी बताया कि उनके पास से एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस सहित लूटी गई बाइक को बरामद किया गया है।
एसपी ने खुलासा करते हुए बताया कि जिले के विभिन्न थानों में दर्ज चार लूट कांड मामले में इस तीन आरोपियों की पुलिस को तलाश थी। जिसे पुलिस ने पकड़ लिया है।
साथ में त्रिवेणीगंज थाना कांड संख्या-303-के लुटे वाइक भी बरामद किया गया।
वहीं भपटियाही थाना अंतर्गत हुई लूट में शामिल आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया। सभी को न्यायिक हिरासत भेजा जा रहा है।
()