
प्रेमिका से मिलने मोकामा से पहुंचे प्रेमी को ग्रामीणों ने पड़कर करा दी शादी
जमुई, मो.अंजुम आलम। जमुई बरहट थाना क्षेत्र के जावातरी गांव में प्रेमिका से मिलने मोकामा से पहुंचे प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया, और दोनो की शादी करा दी। इस दौरान पूरे गांव में अफरा- तफरी का माहौल बन गया। लोग प्रेमी- प्रेमिका को देखने के लिए जमा हो गए। यह शादी जमुई में चर्चा का विषय बन गया। प्रेमी युवक की पहचान पटना जिले के मोकामा थाना क्षेत्र अंतर्गत पंडारक गांव निवासी रामसेवक कुमार के रूप में हुई है।जबकि प्रेमिका युवती की पहचान बरहट थानां क्षेत्र के जावातरी गांव निवासी आरती कुमारी के रूप में हुई है।
बताया जाता है कि चार वर्ष पहले दोनों के बीच रॉन्ग नंबर से बातें हुई थी। फिर धीरे-धीरे दोनों के बीच बातें बढ़ती गई। इस दौरान मोबाइल पर ही दोनों की बातें प्यार में बदल गई और दोनों प्यार में साथ जीने और करने की कसमें खा ली। फिर दोनो की दूरियां नजदीकियों में तब्दील हो गई। उसके बाद बराबर रामसेवक अपनी प्रेमिका आरती कुमारी से मिलने उसके गांव जावातारी आने लगा।
लेकिन इस बार प्रेमिका आरती से मिलना प्रेमी रामसेवक को मंहगा पड़ गया। किसी तरह दोनों के मिलन की भनक ग्रामीणों को लग गई, फिर प्रेमिका के परिवार वालों को भी हुई ।उसके बाद दोनों को पकड़ लिया गया और फिर फौरन दोनों की शादी हिन्दू रीति रिवाज के साथ करा दी गई।इस शादी को देखने के लिए ग्रामीणों की काफी भीड़ उम्र पड़ी या शादी लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा।
()