जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई झड़प, झड़प में दोनों पक्षों के लोग हुए घायल

अररिया(रंजीत ठाकुर ): बसमतिया ओपी अंतर्गत गुरुवार को करीब 10:00 बजे दिन में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट। मारपीट में एक पक्ष के दो महिला तथा दूसरे पक्ष के एक पुरुष घायल हो गए,सभी घायलों का इलाज सुपौल जिला के वीरपुर सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। वहीं एक पक्ष के चार व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल। मिली जानकारी के अनुसार बसमतिया बाजार वार्ड-03 निवासी आवेदिका सुनीता कुमारी शर्मा पति रमाकांत शर्मा ने बताई है कि पैतृक खतियानी जमीन जो मेरे ससुर जी के नाम से आपसी बटवारा के तहत प्राप्त कर जमाबंदी दर्ज है, जिस पर हम लोग बरसों से बसे हुए हैं। उसी जमीन पर दीपक गुप्ता के द्वारा जबरन बार-बार कब्जा किया जाता है, जिसको लेकर पूर्व में अंचल पदाधिकारी नरपतगंज के द्वारा थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में पैमाइश करा कर पिलर से सीमांकन करा दिया गया था। गुरुवार को दीपक गुप्ता एवं दिनेश गुप्ता दोनों का पिता रघुवीर गुप्ता ने अन्य सहयोगियों के साथ आकर पिलर को उखाड़ कर फेक डालने का प्रयास किया तथा कुछ पिलर को तोड़ दिया। मेरे द्वारा रोके जाने पर उन लोगों ने अकेले पा कर मेरा घर घुसकर मेरे और मेरे गोतनी के साथ मारपीट करने लगा तथा वे नग्न कर गंदी गंदी गालियां देने लगा। विरोध करने पर उन्होंने कहां तुम लोग जमीन छोड़कर यहां से चले जाओ नहीं तो अच्छा नहीं होगा।

जब मेरे जेठ एवं देवर घर आए की दीपक गुप्ता एवं दिनेश गुप्ता सहयोगियों के साथ भागने लगा दीपक गुप्ता अपने आरा मिल में रखें लकड़ी पर जाकर गिर गया। गिर जाने से दीपक गुप्ता के सर में चोट लग गया चोट लग जाने से खून निकलने लगा। घटना की जानकारी उपस्थित लोगों के द्वारा बसमतिया पुलिस को दिया गया। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर दीपक गुप्ता को कुछ नहीं कह कर मेरे ही परिवार के 4 लोगों को पकड़ कर थाना ले गये। लगभग 30 घंटा रखने के बाद मेरे लोगों को अररिया भेज दिया। उन्होंने कहीं इंसाफ नाम का कोई चीज नहीं है, उल्टे मेरे ही परिवार के लोगों को पुलिस पकड़ कर ले गया, जबकि मेरे निजी जमीन पर दीपक गुप्ता के द्वारा जबरन कब्जा किए जाने की मामला थाना अध्यक्ष को पूर्व से मालूम है, फिर भी दीपक गुप्ता के ऊपर कार्यवाही नहीं कर मेरे ऊपर कार्यवाही करना कहीं ना कहीं पुलिस की मिलीभगत को दर्शाता है।इस बाबत थाना अध्यक्ष शिवशंकर कुमार ने कहा दोनों तरफ से आवेदन प्राप्त हुआ है। मामला दर्ज कर लिया गया है। एक पक्ष के चार व्यक्ति को पकड़ कर जेल भेज दिया गया है। दूसरे पक्ष के दीपक गुप्ता अभी इलाज करा रहे हैं। अन्य लोग अभी फरार है,जल्द से जल्द गिरफ्तारी होगी। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि अंचल पदाधिकारी के मौजूदगी में पैमाइश करा कर पिलर गढ़वा दिया गया था । दीपक गुप्ता के द्वारा पिलर को नष्ट किया गयाहै। जमीन सुनीता कुमारी शर्मा के परिजनों का है।

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999