
जमुई विधायक के सामने DDC और जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता के बीच हुई तूतू- मैंमैं
मो. अंजुम आलम जमुई विधायक के सामने DDC और जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता के बीच हुई तूतू- मैंमैं जलजमाव के निरीक्षण के दौरान हुई बहस, धमकी तक बातें पहुंची, बहस का वीडियो हो रहा वायरल
जमुई जिले के खैरा प्रखंड अंतर्गत मांगोबंदर में पदाधिकारियों के साथ जमुई विधायक श्रेयशी सिंह के जलजमाव का निरीक्षण के दौरान एक हैरान कर देने वाली वीडियो सामने आई है। यहां आपस मे ही जिले के दो पदाधिकारी भीड़ गए और जमकर बहस शुरू हो गई। विधायक के सामने ही तूतू- मैंमैं का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होने लगा है। विधायक श्रेयसी सिंह भी हैरान और परेशान थी, क्या ऐसा भी हो सकता है।
इस तरीके से आप मत बोलिए..तुम्हारा लैंग्वेज ठीक नहीं है..आपका ठीक है क्या..तुम यहां रहते ही नहीं हो, तुम्हारा तो अलग ही प्रोब्लम है….चिठ्ठी डिपार्टमेंट को दीजिएगा कि हमको दीजिएगा.तुमको आने में लग गया एक सप्ताह, तुम्हारा नंबर भी नहीं है.. इस तरह की बातें किसी और के बीच नहीं बल्कि हो रही थी जमुई के दो पदाधिकारियों के बीच। ये दो पदाधिकारी थे जमुई के उप-विकास आयुक्त सुमित कुमार और जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता आदित्य कुमार।
दरअसल विधायक श्रेयसी सिंह बुघवार को खैरा प्रखंड के मांगोबंदर में जल जमाव का निरीक्षण करने पहुंची थी। श्रेयसी सिंह के निर्देश पर जमुई के उप-विकास आयुक्त सुमित कुमार और जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता आदित्य कुमार भी वहां पहुंचे थे। जलजमाव की समस्या कैसे दूर हो इसको लेकर विधायक दोनों पदाधिकारियों से विचार विमर्श कर रही थी। इससे पहले विधायक ने पूरे इलाके में जल जमाव का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया और फिर समस्या का समाधान कैसे हो ताकि क्षेत्र के लोगों को हो रही परेशानियों से निजात मिल सके अधिकारियों के साथ विमर्श करने एक स्थान पर खड़ी हुई। इसी दौरान दोनों अधिकारियों के बीच तू-तू, मै-मै होने लगी। विधायक ने तुरंत हस्तक्षेप किया और जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता आदित्य कुमार को कहा कि वरीय अधिकारी से कैसे बात की जाती है पता नहीं है क्या। लेकिन तब तक दोनों के बीच काफी हद तक जुबान चल चुकी थी।