
देशी कट्टा और कारतूस के साथ तीन युवक गिरफ्तार, चोरी की बाइक जब्त!
जमुई, मो.अंजुम आलम। जमुई 19 जनवरी को टाउन थाना क्षेत्र के काकन,बेलदरिया रोड से एक बाइक की चोरी मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर लिया है। मामले में चोरी के बाइक को बरामद कर तीन युवको को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार युवकों की निशानदेही पर एक देसी कट्टा और चार जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया। गिरफ्तार युवकों की पहचान टाउन थाना क्षेत्र के काकन गांव निवासी सतीश कुमार,ज्योतिष कुमार और बिक्रम महतो के रूप में हुई है। उक्त जानकारी टाउन थाना में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान एसडीपीओ सतीश सुमन ने दी है।
उन्होंने बताया कि काकन, बेलदरिया रोड से 19 जनवरी को बाइक की चोरी करने मामले में टाउन थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी,पुलिस अवर निरीक्षक विद्यानंद कुमार,रूबी कुमारी सहित अन्य पुलिस जवानों के साथ एक टीम गठित की गई। उंसके बाद मानवीय आसूचना और वैज्ञानिक अनुसंधान के तहत घटना का उद्भेदन कर चोरी की बाइक को बरामद किया गया। साथ ही कांड में संलिप्त तीन अपराधकर्मी को गिरफ्तार कर एक देशी कट्टा और चार जिंदा कारतूस बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि इन युवकों के द्वारा हथियार के बल पर लखीसराय रोड में लोगों से छिनतई और लूट करते हैं। गिरफ्तार तीनों युवकों को कागजी प्रक्रिया पूरी कर जेल भेज दिया गया है।
()