दो मासूमों को जिंदा जलाया आक्रोशित लोगों ने आगजनी, सड़क जाम हंगामा

पटना, आनंद मोहन : जानीपुर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। अज्ञात अपराधियों ने घर में घुसकर एम्स में कार्यरत गार्ड के दो मासूम बच्चों को जिंदा जला दिया। मृतक बच्चों की पहचान अंजली और अंश के रूप में हुई है। दोनों बच्चे स्कूल से लौटकर घर पर ही थे जब यह खौफनाक वारदात हुई। घटना जानीपुर थाना क्षेत्र के शोभा देवी और ललन कुमार गुप्ता के घर की है, जो एम्स पटना में सुरक्षा गार्ड के पद पर कार्यरत हैं। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोगों और परिजनों में भारी आक्रोश है। पीड़ित परिवार ने प्रशासन की लापरवाही को लेकर नाराज़गी जाहिर की है। आक्रोशित लोगों ने सड़क पर आगजनी कर जमकर बवाल मचाया, सड़क जाम करीब 3 घंटे तक रहा।

सूचना मिलते ही जानीपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है। घटना की सूचना मिलते ही पटना नगर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी भानु प्रताप सिंह, फुलवारीशरीफ के डीएसपी-2 भी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच की निगरानी कर रहे हैं।आज दिनांक 31.07.25 की संध्या में जानीपुर थानान्तर्गत ग्राम नगवां स्थित एक घर में आग लगने से घर में सो रहे 02 बच्चों की मृत्यु हो जाने की सूचना प्राप्त हुई हैI

Advertisements
SHYAM JWELLERS

पुलिस घटनास्थल पर पहुँच कर घटना की जाँच कर रही है I फोरेंसिक साक्ष्यों के संकलन हेतु FSL की टीम को बुलाया गया है। फिलहाल इस जघन्य वारदात के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस संदिग्धों की तलाश में जुटी है और इलाके की घेराबंदी कर जांच तेज कर दी गई है। इस अमानवीय घटना ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है। मासूमों के साथ हुई यह दरिंदगी समाज और कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रही।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999