तिब्बतियों द्वारा पारंपरिक नृत्य की प्रस्तुति की गई
धनबाद(खौफ 24): जिला परिषद मैदान, हीरापुर में तिब्बती रिफ्यूजी स्वेटर सेलर एसोसिएशन के लहासा मार्केट का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह ने फीता काटकर किया। ल्हासा मार्केट के प्रधान थॉमसन ने कहा विगत कई वर्षों से वे धनबाद में लहासा मार्केट कोहिनूर मैदान हीरापुर में लगाते आ रहे हैं लेकिन इस बार यह मार्केट जिला परिषद मैदान हीरापुर में लगी है इस गर्म कपड़ों के मार्केट में लेडीस और जेंट्स के लिए फैशनेबल, नवीनतम डिजाइन एवं विभिन्न रंगो और रेंज में स्वेटर- जैकेट,बच्चों के लिए मुलायम स्वेटर, टोपी, मफलर,स्टॉल्स, सिंगल एंड डबल कंबल कुर्ता बंडी समेत अन्य लेटेस्ट अन्य गर्म कपड़ों की वैरायटी सभी उम्र के लिए उचित एवं फिक्स दामों में लेकर आए हैं। आप सभी सपरिवार आकर निश्चित होकर गर्म कपड़ों की खरीदारी करें। लहासा मार्केट के उद्घाटन के अवसर पर तिब्बतियों द्वारा पारंपरिक नृत्य की प्रस्तुति की गई।