छह बदमाशों ने एक युवक को पीट- पीटकर किया अधमरा, अस्पताल जाने के क्रम में हुई मौत!

औरंगाबाद(प्रमोद कुमार सिंह): जिले के बारुण थाना क्षेत्र के टेंगरा नहर के पास शुक्रवार की शाम तीन बाइक पर सवार छह बदमाशों ने एक युवक को पीट- पीटकर अधमरा (Aurangabad Crime) कर दिया, जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया लेकिन उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए डॉक्टरों ने रेफर कर दिया. सदर अस्पताल से रेफर होने के बाद पटना के आईजीआईएमएस ले जाने के क्रम में युवक की मौत हो गई.

इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई. पुलिस ने गांव के ही छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। ताते चलेगी मृतक के लाश के साथ आज औरंगाबाद के प्रमुख सड़क मार्ग रमेश चौक चारो बगल से गिर कर धरना प्रदर्शन पर बैठ गए और प्रशासन के खिलाफ नारे लगाने लगे किसी भी सांसद सांत्वना देने के लिए समझाते बुझाते कहा कि इस मृतक के परिवार को शत-प्रतिशत न्याय मिलना चाहिए और उन्होंने प्रशासन को पूरा भरोसा जताते हुए

Advertisements
SHYAM JWELLERS

इस मामले की कार्रवाई जल्द से जल्द करने की अपील की इस धरना प्रदर्शन में उपस्थित लोग भाजपा जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा,प्रदेश कार्य समिति सदस्य अनिल सिंह,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अनिता सिंह,जिला पार्षद धनंजय सिंह,लोजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह उर्फ़ सोनू सिंह,युवा जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह,अवनीश सिंह,जिला मीडिया प्रभारी मितेन्द्र कुमार सिंह,अंकित सिंह,जिला मंत्री धर्मेन्द्र शर्मा,तीर्थ नारायण प्रसाद वैश्य,राकेश कुमार देवता,अभिषेक सिंह वसू, दिपक सिंह थे।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999