
“हर घर तिरंगा” दिवस पर तिरंगा पदयात्रा निकाली गई
अररिया, रंजीत ठाकुर : बथनाहा में संयुक्त चिकित्सालय सशस्त्र सीमा बल बथनाहा में ” हर घर तिरंगा” दिवस के अवसर पर तिरंगा पदयात्रा निकली गई , जिसमें संयुक्त चिकित्सालय सशस्त्र सीमा बल बथनाहा के अधिकारियों तथा समस्त बल कार्मिकों के द्वारा पदयात्रा में भाग लिया गया।
रैली के दौरान प्रसाशनिक अधिकारी डॉ. श्रीनिवासा गौड़ा एन. कमांडेंट (चिकित्सा), डॉ.राकेश कुमार भारतीया द्वितीय कमान अधिकारी (चिकित्सा),डॉ. दीपक कुमार प्रसाद द्वितीय कमान अधिकारी (चिकित्सा), डॉ विक्रमादित्य चकमा द्वितीय कामन अधिकारी (पैथोलॉजिस्ट) SM/SIC अशीना देवी,टी. एच. बेबी देवी निरीक्षक प्रशासन व समस्त कार्मिक उपस्थित रहे।