
शहीद जवानों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि दी गई
पटना सिटी, (खौफ 24) एक तरफ जहां लोग वेलेंटाइन डे मना रहे है वहीं दूसरी तरफ समाज सेवी और देश के जवान से प्यार करने वाले लोग जवान शहीदो को याद कर रहे है ।
इसी कड़ी में पटना सिटी में अंतर्रस्तीय बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकाल कर शाहिद जवानों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित किया। यह कैंडल मार्च पटना सिटी के मंगल तालाब से निकलकर विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए शहीद भगत सिंह चौक पहुंचा जहां साहिद भगत सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि दी और नमन किया। वहीं कैंडल मार्च के दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शहीद अमर जवान अमर रहे के नारा लगा रहे थे तो दूसरी तरफ जय श्री राम का भी नारा लगा रहे थे।
बताते चलें कि आज ही के दिन जम्मू-कश्मीर के जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर अवंतीपोरा के पास गोरीपोरा में सीआरपीएफ के काफिले पर आंतकियों ने कार से हमला किया था। जिसमे हमारे सीआरपीएफ के 44 जवान शहीद हो गए थे।
()