
अजीत हत्याकांड में दो आरोपी गिरफ्तार!
दानापुर, आनंद मोहन : शुक्रवार को खगौल थाना परिसर में प्रेस वार्ता में पटना नगर पुलिस अधीक्षक पश्चिम भानु प्रताप सिंह ने बताया कि खगौल थाना क्षेत्र में 6 जुलाई की रात डीएवी स्कूल के सामने हुए अजीत कुमार हत्याकांड का पटना पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि इस सनसनीखेज वारदात की साजिश खुद मृतक की पत्नी रीता सिन्हा ने रची थी। स्कूल की जमीन को लेकर हुए पारिवारिक विवाद में रीता ने अपने पति को रास्ते से हटाने के लिए मंशु कुमार नामक युवक के साथ मिलकर पूरी योजना तैयार की और शूटरों से उसकी हत्या करवा दी। पटना पुलिस की एसआईटी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को राज्य के बाहर से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में खगौल के मुस्तफापुर निवासी 43 वर्षीय रीता सिन्हा जो आर.एन. सिन्हा बीडी पब्लिक स्कूल की संचालिका हैं — और उसका सहयोगी शाहपुर थाना के उसरी शिकारपुर निवासी मंशु कुमार शामिल हैं। पूछताछ में खुलासा हुआ कि अजीत कुमार स्कूल की जमीन बेचना चाहते थे, जिससे नाराज पत्नी ने हत्या की साजिश रची। पुलिस ने इस मामले में दो मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। फिलहाल एसआईटी टीम अन्य संलिप्तों की तलाश में छापेमारी कर रही है और दोनों की आपराधिक पृष्ठभूमि की जांच जारी है।