
अर्जित अपराध से संपत्ति पर कार्रवाई तेज़
पटना, (खौफ 24) शनिवार को नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी), पटना भानु प्रताप सिंह ने एक प्रेस वार्ता के माध्यम से बताया कि अपराध से अर्जित संपत्ति के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर पुलिस लगातार सक्रिय है।
उन्होंने जानकारी दी कि भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की धारा 107 के अंतर्गत ऐसे मामलों में कार्रवाई के लिए प्रस्ताव तैयार किए जा रहे हैं। अब तक कुल 18 प्रस्ताव माननीय न्यायालय को प्रेषित किए जा चुके हैं।
नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह अभियान अपराधियों की आर्थिक रीढ़ तोड़ने और उनके अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने स्पष्ट किया कि आगे भी ऐसी संपत्तियों की पहचान कर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया अपनाई जाएगी।