जंगली हाथी के हमले से दो महिला व एक वृद्ध की मौत!
बोकारो, (खौफ 24) जिले कई प्रखंड़ों में हाथियों का उत्पात जारी है। रविवार सुबह गोमिया प्रखंड में जंगली हाथी के हमले में एक वृद्ध व दो महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई। बोकारो जिले के कई प्रखंड़ों में हाथियों का उत्पात जारी है। रविवार सुबह गोमिया प्रखंड में जंगली हाथी के हमले में एक वृद्ध व दो महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई। बताया जाता है कि मृतकों में ललपनिया थाना क्षेत्र के कोदवाटांड़ पंचायत के कोदवाटांड़ गांव के सनू मांझी ऊर्फ बहरा मांझी (60 वर्ष) व ललपनिया पंचायत के ललपनिया गांव की मंजरी देवी (30 वर्ष) व गोमिया थाना क्षेत्र के तुलबुल पंचायत के चैलियाटांड़ गांव की सुहानी हेम्ब्रम (24 वर्ष) शामिल है।
एक की मौत रास्ते में हाथी के हमले के बाद सनू मांझी की मौत घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी। वहीं, मंजरी देवी को ललपनिया स्थित टीटीपीएस के अस्पताल के बाद स्थिति को देखते हुए गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। फिर बोकारो ले लिए परिजन लेकर निकले, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी तो वापस लौट गये। सुहानी हेम्ब्रम को गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से बोकारो सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक देखने के मृत घोषित कर दिया। इस बावत अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि मृतका का पोस्टमॉर्टम चास अनुमंडल अस्पताल में होगा, ताकि आपदा प्रबंधन के तहत परिजनों को मुआवजा मिल सके।
हाथी तुलबुल पंचायत में घुसा सबसे पहले हाथी तुलबुल पंचायत के चैलियाटांड़ घुसा। घर के पास कुआं में पानी भरने आई सुहानी हेम्ब्रम पर हमला कर दिया। इसके बाद कोदवाटांड़ घुसा और यहां पैदल गुजर रहे वृद्ध पर हमलाकर बुरी तरह से कुचलकर मार डाला। फिर हाथी ललपनिया घुसा और मंजरी देवी पर हमला कर दिया। जानकारी के मुताबिक दो मृतक का पोस्टमार्टम बोकारो थर्मल अनुमंडल अस्पताल में होगा।साभार
()