
आपसी विवाद में सोनू और नीरज नामक, दो युवकों को मारा गोली!
बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों का तांडव एक बार फिर से देखने को मिला। ताजा मामला मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के काठ के पुल के पास का है, जहां रविवार की रात गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाका दहल उठा। जानकारी के अनुसार, अपराधियों ने सोनू और नीरज नामक दो युवकों को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को गंभीर अवस्था में एनएमसीएच अस्पताल भेजा, जहां उनका इलाज जारी है। सोनू की मां ने आरोप लगाया है कि घर पर चढ़कर गोल्डन गोप, विजय गोप और गोलू गोप ने गोली चलाई। वहीं, मेहंदीगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला आपसी रंजिश का है। दोनों पक्ष पड़ोसी हैं और उनके बीच पूर्व से विवाद चल रहा था। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। फिलहाल दोनों घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।