दो भाईयों के बीच का झगड़ा पूर्व प्रधान की हत्या का कारण बना
बलिया(संजय कुमार तिवारी): पुलिस को एक मिली बड़ी सफलता पूर्व प्रधान की हत्या का किया खुलासा 14 नवम्बर की रात्रि बरामदे मे सो रहे पूर्व प्रधान हृदय नारायण सिंह की अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से हत्या कर दी गई ।इस गंभीर अपराधिक कृत्य के अनावरण हेतु एसपी बलिया ने 05 टीमो का गठन किया गया था
जिसमें मुन्ना राजभर भलुही का नाम प्रकाश में आया मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त हत्या में प्रयोग दांव/चापड को साथ में लेकर कहीं छुपाने के लिए भलुही से बघेवा रोड के रास्ते होकर कही जाने वाला है सूचना पर पुलिस बघेवा रोड पर ट्यूबेल के आड़ में छिपकर अभियुक्त का इंतजार करने लगी तभी एक मोटरसाइकिल नजदीक आने पर पुलिस ने टॉर्च जलाकर रुकने का इशारा किया तभी वह व्यक्ति पीछे मुड़कर भागने की कोशिश करते हुए उसने तमंचे से पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायर करना शुरू कर दिया पुलिस द्वारा की गई
आत्मरक्षार्थ जबाबी कार्रवाई मे अभियुक्त मुन्ना राजभर घायल हो गया जिसका उपचार जिला अस्पताल में कराया गया अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि मेरे भाई से जमीन तथा पैसे संबंधी विवाद चल रहा था जिसकी कई बार पंचायत भी हो चुकी थी जिसमें पूर्व प्रधान हृदय नारायण सिंह मेरे भाई का समर्थन करते थे और मेरा विवाद सुलझने नहीं देते थे जिससे मैं काफी परेशान था जिसको लेकर के मैंने पूर्व प्रधान की धारदार हथियार से हत्या कर दी।
बाइट -राजकरन नय्यर पुलिस अधीक्षक बलिया।