
SPS महिला कॉलेज में नामांकन के दौरान पैसा लेने पर छात्राओं ने किया हंगामा
जमुई(मो. अंजुम आलम): शहर स्थित एसपीएस महिला कालेज में बीए पार्ट 3 के नामांकन के लिए राशि लिए जाने के विरोध में सोमवार को दूसरे दिन छात्राओं ने जमकर हंगामा किया। साथ ही कालेज के मुख्य द्वार में तालाबंदी कर जिला प्रशासन व कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी भी की। इस दौरान छात्राओं के समर्थन में एबीवीपी के कार्यकर्ता भी कूद पड़े और कॉलेज के प्रिंसिपल व कर्मीयों पर मनमानी करने और नामांकन के नाम पर गलत तरीके से पैसा वसूली करने का आरोप लगाया।
हालांकि सुबह से शाम तक जब छात्राओं की मांगे पूरी नहीं हुई तो एबीवीपी कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में छात्रा जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह से मिलने समाहरणालय पहुंच गई। जहां जिलाधिकारी से मुलाकात नहीं होने के बाद सभी छात्राएं एसडीओ अभय कुमार तिवारी के पास पहुंची और अपनी समस्याओं से एसडीओ अभय कुमार तिवारी को रूबरू कराते हुए न्याय की गुहार लगाई। साथ ही छात्राओं ने अवैध तरीके से पैसा वसूली करने का कॉलेज प्रबंधन पर आरोप भी लगाया।
छात्राओं में शबनम प्रवीण, सोनी कुमारी, पुष्पा कुमारी, मुस्कान प्रवीण, सीमा प्रवीण, आकृति कुमारी,नेहा कुमारी ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद सभी कालेजों में छात्राओं के नामांकन के लिए सरकार ने नामांकन शुल्क माफ कर दिया है। किसी भी सरकारी व प्राइवेट कॉलेजों में छात्राओं से पैसा नहीं लिया जा रहा है, लेकिन SPS महिला कॉलेज में सभी छात्राओं से नामांकन,वेरिफिकेशन, पहचान पत्र समेत अन्य कागजातों के लिए गलत तरीके से पैसा लिया जाता है। जहां बीए पार्ट 3 में निःशुल्क नामांकन करने का प्रावधान हैं। वहां जबरन छात्राओं को डरा धमका कर 2100 रुपया लिया जा रहा है। छात्राओं ने बताया कि कई छात्राओं से नामांकन के नाम पर पैसा लिया गया है उसे भी अभिलंब लौटाया जाए।इधर छात्राओं की शिकायत पर एसडीओ अभय कुमार तिवारी ने संज्ञान लिया है और शिकायत के मुताबिक कॉलेज प्रबंधन के कार्यों पर नाराजगी जताई है। उन्होंने फौरन एक दिसंबर गुरुवार को बैठक बुलाई है।जिसमें छात्राओं की समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है।